PCS preparation

PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी – PCS कैसे बने – UPPSC की तैयारी कैसे करे

0

0

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि PCS बनना है तो कैसे करें तैयारी – PCS कैसे बने – PCS बनने के लिए पढ़े कौन कौन से किताबें , UPPSC की तैयारी कैसे करे -अब जबकि पीसीएस 2017 की  प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 24 सितम्बर आ चुकी तो आपके पास बहुत ज्यादा दिन नहीं बचे हैं |दोस्तों, राज्य स्तरीय परीक्षाओं में सबसे पहले पायदान पर आता है उस राज्य का सिविल सर्विसेज एग्जाम- पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam UPPSC Exam) को लेकर लोगों के दिमाग में कई सारे सवाल होते हैं – जैसे कि  पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam)  में कितने पेपर होते हैं , पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam)  में कितने एग्जाम होते हैं , पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam) के लिए Age कितनी चाहिए -पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam)  के लिए कौन सी बुक पढ़े -तो  आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उन सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं जो PCS Pre Exam aur PCS Main Exam से सम्बंधित हैं तो – चलिए सबसे पहले हम आपको पीसीएस परीक्षा के प्रारूप के बारे में बता दें , उसके बाद फिर देखते हैं कि UPPSC  पीसीएस परीक्षा  की तैयारी कैसे करे

पीसीएस परीक्षा के प्रारूप के बारे में

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप – PCS Pre Exam का प्रारूप

PCS Pre में Paper की संख्या : PCS Pre. एग्जाम  मे 2 Compulsory Paper होगे वो भी २ शिफ्ट में
PCS Pre में  Marks अंक :दोनो Paper 200-200 Marks को होगे. जिनका समय 2-2 घण्टे का होगा।
PCS Pre एग्जाम Questions की संख्या : Objective Type के इन Papers मे 100-150 Questions पूछे जा सकते है।
Qualifying Marks : इसमे दूसरे  Paper CSAT Pattern पर होगा. जिसमे 33% Qualifying Marks होगा

पीसीएस मुख्य (लिखित) परीक्षा का प्रारूप – PCS Mains Exam का प्रारूप

PCS Mains First Paper :PCS Mains मे 150 अंक की General Hindi, 150 अंक का General Studies
PCS Mains Second Paper :PCS Mains मे 150 अंक की General Hindi, 150 अंक का General Studies
Time :दोनो Paper के लिए 2-2 घण्टे का कुल समय निर्धारित

Subject in Main Exam – UPPSC – PCS 2017 Exams – वैकल्पिक विषय के बारे में जानकारी 

UPPSC  में अभी दो विषय लेने होते हैं।ये दोनों 800 नंबर के होते हैं।इनके कुल चार पेपर होते हैं यानि प्रत्येक पेपर 200 नंबर का। Uppcs में GS का पेपर 400 नंबर का वस्तुनिष्ट (Objective)प्रकार का होता है।इसमें 200 नंबर के के दो पेपर होते हैं । Uppcs में हिंदी का 150 नंबर का एक पेपर होता है। इसी तरह निबंध का 150 नंबर का एक पेपर होता है जिसमे 3 निबंध लिखने होते हैं।ये निबंध तीन खण्डों में बटे होते हैं और हर खण्ड से एक निबंध करना होता है। Uppcs में इंटरव्यू 200 नंबर का होता है। इस प्रकार Uppcs की परीक्षा कुल 1700 की होती है।जिसमें से यदि 1150 अंक आ जाएं तो SDM का पद प्राप्त हो जाता है। इससे कम नंबर आने पर बाकी की पोस्ट मिलती है जैसे पुलिस उप अधीक्षक, जिला पंचायत अधिकारी , चकबंदी अधिकारी , सेवायोजन अधिकारी जैसे पद होते हैं |

जैसा हमने आप को बताया UPPSC मेंस की परीक्षा में 2 पेपर आपको वैकल्पिक विषय (Optional Subjects) के रूप में लेने होंगे |उन वैकल्पिक विषयों की लिस्ट (UP PSC Optional Subjects List)  हम आपको निचे दे रहे हैं 

कृषि/Agricultureजीव विज्ञान/Zoologyरसायन विज्ञान/Chemistryभौतिकी/Physicsगणित/Mathematicsभूगोल/Geographyअर्थशास्त्र/Economicsसामाजिक विज्ञान/Sociologyदर्शनशास्त्र/Philosophyभूगर्भशास्त्र/Geologyमनोविज्ञान/Psychologyवनस्पति विज्ञान/Botanyकानून/Lawपशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान/Animal Husbandry & Veterinary Scienceसांख्यिकी/Statisticsप्रबंधन/Managementराजनीतिक विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध/ Political Science & International Relationsइतिहास/Historyसामाजिक कार्य/Social Workमानवशास्त्र/Anthropologyसिविल इंजीनियरिंग/Civil Engineeringमैकेनिकल इंजीनियरिंग/Mechanical Engineeringइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/Electrical Engineeringवाणिज्य एवं लेखा/Commerce & Accountancyलोक प्रशासन/Public Administrationकृषि इंजीनियरिंग/Agricultural Engineeringरक्षा अध्ययन/Defence Studies

इंटरव्यू या  Personality Test – UP (उ. प्र. लोक सेवा आयोग) PSC  साक्षात्कार/INTERVIEW

मुख्य परीक्षा या Mains Exam मे Qualify करने वाले को Personality Test भी देना होगा। बाद में साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा के मार्क्स को जोड़ कर फाइनल मेरिट बनेगी |

इंटरव्यू का टोटल मार्क्स 200 है.आपकी रूचि, शैक्षणिक बैकग्राउंड के विषय में पूछा जा सकता है.प्रायः सामान्य जागरूकता , बुद्धि, वाक्पटुता, चरित्र, अभिव्यक्ति शक्ति / व्यक्तित्व की जाँच की जाती है.

 

PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी – PCS कैसे बने – UPPSC की तैयारी कैसे करे

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि UPPCS परीक्षा त्रिस्तरीय परीक्षा है –

प्रारंभिक परीक्षामुख्य परीक्षासाक्षात्कार

साथियों PCS जैसी प्रतिष्ठित नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको प्रारम्भिक परीक्षा के चक्रव्यूह को तोडना होगा जिसकी सटीक रणनीति बनाने में मैं आपकी मदद करुँगीl

PCS की प्रारम्भिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं और दोनों पेपर एक ही दिन में दो अलग अलग शिफ्ट में होंगे l क्योंकि अब मेरिट केवल पहले पेपर से बनेगी तो आपको अपना फोकस पहले पेपर पर ही रखना होगा, दूसरा पेपर क्वालीफाइंग है उसमे किसी ख़ास कोशिश की आवश्यकता नहीं लेकिन ऐसा नहीं है कि आप उसे दरकिनार कर सकते हैं |

पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा और  200 अंको का होगा जिसमे 150 प्रश्न होंगेl इसे पास करने के लिए आपको कम से कम 115 से 120 प्रश्नों को सही करने का लक्ष्य लेकर चलना होगा (आंकड़ा कम ज्यादा भी हो सकता है, परन्तु सामान्य परिस्थितियों में इतना स्कोर आपको पूरी तरह सुरक्षित रखेगा) – PCS कैसे बने

इन 150 प्रश्नों में मुख्यतया 10 क्षेत्रों से जुड़े प्रश्न होंगे- भारतीय इतिहास; भूगोल; संविधान; इकोनोमी;सामान्य विज्ञान; पर्यावरण; कृषि; यूपी स्पेशल और कर्रेंट अफेयर्सl

घटना चक्र पूर्वावलोकन की आठ किताबों वाली सीरीज को खरीद ले  जो आपके बहुत काम आयेगी.

अगर आप के पास कुछ दिन या महीने बचे हैं तो आप निचे दिए गए तरीके से PCS एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं | – PCS कैसे बने

#भूगोल, पर्यावरण, कृषि और यूपी और संविधान के लिए परीक्षा वाणी की किताबें आती हैं. खरीद लाइये पढ़ते जाइए और साथ में घटना चक्र हल  करते रहिये.

#इकॉनमी या अर्थशाश्त्र के लिए परीक्षा वाणी पढ़िए और क्योंकि इस भाग से जो प्रश्न आते है वो अधिकतर कर्रेंट से जुड़े होते है इसलिए अपने आपको कर्रेंट से जोड़े रहिये.

#सामान्य विज्ञान के लिए लुसेंट की किताब पढ़िए, लेकिन क्योंकि इस भाग में प्रश्न अक्सर रिपीट होते है इसलिए अगर आप विज्ञान की घटनाचक्र दो तीन बार पढ़ डालेंगे तो वो ही आपके लिए पर्याप्त रहेगा.

#कर्रेंट अफेयर्स निर्णायक साबित होता है अभी से जुट जाइए और प्रतिदिन  तैयार करते रहिये इसके लिए आप प्ले स्टोर से “Nirdeshak” नाम की app भी डाउनलोड कर सकते है.

PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी – PCS कैसे बने – UPPSC की तैयारी कैसे करे- UPPSC PCS 2017 Exam ke bare me hindi me jankari

PCS प्रारंभिक परीक्षा के लिए पुस्तक सूची: – PCS बनने के लिए पढ़े कौन कौन से किताबें 

#(गहन अध्ययन वाली रणनीति के लिए)

#घटना चक्र (केवल हिंदी) और GC Leong (केवल अंग्रेजी) को छोड़कर बाकी सब हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है।

इतिहास-

प्राचीन भारत का इतिहास: बी. डी. महाजन.मध्यकालीन भारत: – सतीश चन्द्रआधुनिक भारत का इतिहास: – स्पेक्ट्रम की राजेश अहीर वाले बुक;घटना चक्र पूर्वावलोकन.

भूगोल: –

G.C. LeongNCERTपेरियार की भूगोलघटना चक्र पूर्वावलोकनऑक्सफ़ोर्ड का एटलस

अर्थशास्त्र: –

रमेश सिंहघटना चक्र पूर्वावलोकन

संविधान: –

एम लक्ष्मीकांतडी. डी. बासु.घटना चक्र पूर्वावलोकन.

 

टैग्स – PCS कैसे बने, PCS की तैयारी के टिप्सUPPSC – Upper PCS एग्जाम हिंदी में 

तो दोस्तों ये थी जानकारी PCS कैसे बने – UPPSC की तैयारी कैसे करे, PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी – अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर और लाइक ज़रूर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये पोस्ट पहुचे

ये भी पढ़े – आईएएस कैसे बने – आईएएस परीक्षा की तैयारी के टिप्स – IAS Kaise Baneये भी पढ़े – असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने -सहायक कमांडेंट – BSF , CISF , SSB , CRP में असिस्टेंट कमांडेंट 

0

0

Next Read: SSC की नौकरी - SSC Govt Job कौन कौन सी हैं »

kaisebane :

View Comments (142)

lalit Narayan says:

December 23, 2017 at 7:10 pm

सर नमस्कार मेरा नाम ललित नारायण है mai काफी गरीब परिवार से तालुक रखता हूँ . सर मैं किसी तरह से पढाई हाई स्कूल तक किया मैंने उसके बाद ग्रेजुएशन किया समाज शास्त्र ,राजनितिक शास्त्र और शिछा शास्त्र अब बताये सर हम क्या करे की हमें एक अच्छी सी कोई सरकारी नौकरी मिल जाये मैं एक प्रायवेट कंपनी में जॉब करता हूँ वहा पर मुझे काफी परेशानी होती है क्यूँ की मुझे खड़े ही रहना पड़ता है सर . मुझे टाइम नहीं मिल पाता की मैं लंच कर लूँ .मैं पी सी यस की तयारी करने को चाहता हूँ पर टाइम नहीं मिल पाता है सर पिलीज सर बताय हमें कोई रास्ता की हम अपने परिवार का ख्याल रख सके टाइम हमें केवल सर जी रात 8pm के बाद ही मिलता है मैं रात से सुबह तक तयारी कर सकता हूँ ५ घंटे तक टाइम निकाल सकता हूँ
सर एकबार जरूर रिप्लाई करिये गए .

kaisebane says:

December 28, 2017 at 11:34 am

ललित जी आप के प्रश्न से ज़ाहिर हो रहा है कि आप जुझारू किस्म के इन्सान है | पहले किसी छोटे पद के लिए तैयारी कीजिये लेखपाल या ग्राम विकास अधिकारी - रोज़ के पांच घंटे बहुत हैं | एक बार सिलसिला स्टार्ट हो गया तो रुकेगा नहीं रुकेगा | समय चुराना पड़ेगा | अभी आप प्राइवेट जॉब में हैं तो कोई बात नहीं | समय प्रबंधन कीजिये | बजाय अपने वितीय हालात के बारे में बार बार सोचते रहने के अगर आप सिलेबस और पाठ्य सामग्री पर फोकस करेंगे तो आसानी होगी | जहाँ तक परिवार का ख्याल रखने कि बात है तो वो आप के संवेदनशीलता पर निर्भर करता है | कुछ दिन के कष्ट या समस्या को दिमाग से दरकिनार कर तैयारी आरम्भ कीजिये | अगर प्राइवेट जॉब में दिक्कत ज्यादा है तो उसे भी बदलने का प्रयास करिए | लेकिन एक वक़्त में एक ही चीज़ पर ध्यान दीजिये | सही प्लान बनाकर आप अपने मेहनत से अपने हालत अपनी दुनिया बदल सकते हैं | ढेरों शुभकामनाएं

Vivekanand says:

December 27, 2017 at 7:52 pm

Sir मैंने 12th के बाद BCA किया है क्या मैं भी pcs की तैयारी कर सकता हूं उचित मार्गदर्शन करें आपकी महान क्रिपा होगी

kaisebane says:

December 28, 2017 at 11:22 am

अगर मान्यता प्राप्त संसथान से आपने BCA किया है तो आप PCS की तैयारी कर सकते हैं

अखिल says:

December 29, 2017 at 6:31 pm

मेरा नाम अखिल शुक्ला है इस इयर मतलब २०१८ म मेरा ग्रेजुएशन पूरा हो रहा है मैं पीसीएस की तैयारी करने चाहता हु।

क्रप्या मार्गदर्शित करें।।
अति महान कृपा होगी।।

kaisebane says:

December 30, 2017 at 11:24 am

आपको प्रारंभ में प्री परीक्षा के लिए तैयारी करनी चाहिए | लेकिन मुख्य परीक्षा को छोड़ कर नहीं | लम्बी तैयारी का समय सारिणी बनाईये | मुख्या परीक्षा के विषयों को ध्यान देते हुए | अखिल समय देने वाली परीक्षा है PCS की| मगर सही तैयारी से आप अपनी सफलता को सुनिश्चित कर सकते हैं | समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है | मुख्य परीक्षा में आप क्या विषय लेना चाहेंगे ये भी निर्णय करना होता है | प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभी आप ये किताबे ले लीजिये

एम् लक्ष्मीकांत की या DD वसु की भारतीय संविधान और राज व्यवस्था
वाणी पब्लिकेशन की भूगोल और इतिहास
अरिहंत या वाणी की ही भारतीय अर्थव्यवस्था
जनगणना
लुसेंट की सामान्य ज्ञान (सिर्फ प्री के दृष्टिकोण से)
इसके अतिरिक्त करंट अफेर्स तो हर महीने लीजिये और पूरा पढ़ डालिए | मुख्य परीक्षा के लिए विषयों का चुनाव आप अपनी क्षमता , रूचि और उपलब्ध विषय सूची को देख कर कर सकते हैं
लम्बी तैयारी के लिए NCERT की छठवी से बारहवीं तक की सारे सब्जेक्ट (सामाजिक विज्ञान- इतिहास भूगोल नागरिक शास्त्र अर्थशास्त्र , विज्ञान की किताबे) | 6 से 8 घंटे का समय निकालना होगा रोजाना | नियमित अध्ययन बहुत ज़रूरी है अखिल जी | कोई और सवाल हो तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं आप

Sandy lohan says:

December 29, 2017 at 10:53 pm

Sir ias exam. Clear hone ke kinte year bad कलेक्टर बनता ह

kaisebane says:

December 30, 2017 at 10:39 am

4 से 6 वर्ष में

VARUN says:

January 11, 2018 at 4:54 pm

नमस्त्य सर, मेरा नाम वरुण शर्मा है . मैं नई दिल्ली म्युनिस्पल कौंसिल मैं ग्रुप डी पद पर कार्य करता हु. मैं ३१ ईयर का हु मै PCS की तयारी करना कहता हु. मैंने ग्रेजुएशन आर्ट्स मै किया हुआ है. मुझे किस तरीके से PCS की तयारी स्टार्ट करनी चाहिए. और न.स.इ.र.टी की बुक्स कोण सी क्लास से किस क्लास तक की पड़नी पड़ेगी. क्या लुसेंट की जनरल अवेयरनेस की बुक्स इसमे फायदा देंगी. सर प्लीज सुझाव दीजिये.

kaisebane says:

January 20, 2018 at 4:09 pm

आपको प्रारंभ में प्री परीक्षा के लिए तैयारी करनी चाहिए | लेकिन मुख्य परीक्षा को छोड़ कर नहीं | समय देने वाली परीक्षा है PCS की|
अभी आप ये किताबे ले लीजिये

एम् लक्ष्मीकांत की या DD वसु की भारतीय संविधान और राज व्यवस्था
वाणी पब्लिकेशन की भूगोल और इतिहास
अरिहंत या वाणी की ही भारतीय अर्थव्यवस्था
जनगणना
लुसेंट की सामान्य ज्ञान (सिर्फ प्री के दृष्टिकोण से)
इसके अतिरिक्त करंट अफेर्स तो हर महीने लीजिये और पूरा पढ़ डालिए
मुख्य परीक्षा के लिए विषयों का चुनाव आप अपनी क्षमता , रूचि और उपलब्ध विषय सूची को देख कर कर सकते हैं
लम्बी तैयारी के लिए NCERT की छठवी से बारहवीं तक की सारे सब्जेक्ट (
सामाजिक विज्ञान- इतिहास भूगोल नागरिक शास्त्र अर्थशास्त्र , विज्ञान की किताबे)

VARUN says:

January 30, 2018 at 4:41 pm

धन्यवाद सर जी

Manish says:

January 11, 2018 at 9:39 pm

Comment:sir agr hmne bsc main mathematics ko 3rd year m chood diya h to ky uppcs main optional sub. maths choose kar sakta hu

kaisebane says:

January 20, 2018 at 4:11 pm

ऑप्शनल विषय का आपके स्नातक के विषय के तौर पर होना ज़रूरी नहीं है

शिवम द्विवेदी says:

January 12, 2018 at 10:56 pm

सर,
मेरा नाम-शिवम द्विवेदी s/o श्री रामकृपाल द्विवेदी है।
निवास-औरास,उन्नाव(उ.प्र.)
मोबाइल नंबर-9794607813,9454451897
हमें PCS की तैयारी करनी है कौन सी किताबें खरीदें और कितना समय देकर पढ़ें, जिससे हमें uppcs ki job मिल जाये।
हमें सर जरूर बता दीजियेगा, हम आपकी बातों का पूर्ण रूप से ध्यान देकर तैयारी करेंगें।

धन्यवाद 'सर'

kaisebane says:

January 20, 2018 at 4:08 pm

आपको प्रारंभ में प्री परीक्षा के लिए तैयारी करनी चाहिए | लेकिन मुख्य परीक्षा को छोड़ कर नहीं | समय देने वाली परीक्षा है PCS की|
अभी आप ये किताबे ले लीजिये

एम् लक्ष्मीकांत की या DD वसु की भारतीय संविधान और राज व्यवस्था
वाणी पब्लिकेशन की भूगोल और इतिहास
अरिहंत या वाणी की ही भारतीय अर्थव्यवस्था
जनगणना
लुसेंट की सामान्य ज्ञान (सिर्फ प्री के दृष्टिकोण से)
इसके अतिरिक्त करंट अफेर्स तो हर महीने लीजिये और पूरा पढ़ डालिए
मुख्य परीक्षा के लिए विषयों का चुनाव आप अपनी क्षमता , रूचि और उपलब्ध विषय सूची को देख कर कर सकते हैं
लम्बी तैयारी के लिए NCERT की छठवी से बारहवीं तक की सारे सब्जेक्ट (
सामाजिक विज्ञान- इतिहास भूगोल नागरिक शास्त्र अर्थशास्त्र , विज्ञान की किताब

     

Comments

  1. Sir Mai up PCs ki taiyari kerna chahta hoon.to kaun kaun si Prakashan ki book le .kitne subject hote h pre mein.

    ReplyDelete
  2. मित्रों मेरे ब्लॉग की पोस्ट के माध्यम से मेरे ब्लॉग की अन्य पोस्ट पढ़ें काम आएगी ,
    मेरी पोस्ट की लिंक है ये--
    https://www.manojkiawaaz.com/2019/12/religious-aspect-of-hadappan-society.html

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

CA क्या होता है Chartered Accountant बनने के लिए क्या करे

Top Most 25 Expensive Pen in the world..

About Adarsh

Unknown facts and History of chocolate

Why do we sleep naked?

Top 10 best states in india.😍😍

How To Be Successful In Life: 10 Tips

Akhilesh Yadav